What is VB.net in Hindi? VB.net Features in Hindi
By Dilip Suthar
VB.NET एक ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है.
इसे .NET फ्रेमवर्क में implemented किया गया है. माइक्रोसॉफ्ट ने visual basic.net को 2002 में लांच किया था. इसे visual basic के successor के रूप में launch किया गया था.
VB.net जो है वह abstraction, inheritance तथा polymorphism को सपोर्ट करता है.
VB.net OOP(object oriented programming) को सपोर्ट करता है अर्थात हम इसमें class तथा object को बना सकते है. जिससे code reusability बढती है.
visual basic.net का प्रयोग applications को विकसित करने के लिए किया जाता है. ये applications .NET फ्रेमवर्क के साथ काम करती है.
VB.NET features in hindi:-
VB.NET features निम्नलिखित है:-
1- GUI interface:- VB.NET एक ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस(GUI) लैंग्वेज है.इसका मतलब ये है कि यूजर,स्क्रीन के साथ interact करके कार्य कर सकते है.
2- object oriented:- object oriented एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है. अर्थात यह class तथा ऑब्जेक्ट के concept को सपोर्ट करती है तथा यह OOPS के अन्य features को सपोर्ट करता है.
3- auto complete:- vb.net का code एडिटर जो है वह auto complete कि सुविधा प्रदान करता है.जिसके द्वारा जब भी प्रोग्रामर code को लिखते है तोह वह अपने आप पूरा हो जाता है जिससे प्रोग्रामर के समय की बचत होती है.
4- windows form designer:- VB.net में windows form designer होता है. जिसके द्वारा form को डिजाईन किया जा सकता है.
5- IDE (integrated development enviroment):- यह एक ऐसा सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन है जो कि developers को सॉफ्टवेयर को develop, run, test तथा debug करने कि सुविधा देता है.
6:- assembly:- .DLI या .EXE फाइल असेंबली है जो कि एप्लीकेशन के part को create करता है.
7:- namespaces- namespace जो है वह assembly में उपस्थित objects को organize करता है. एक assembly में एक से ज्यादा namespace हो सकते हैं.
8:- attributes- attributes जो है वह tags होते हैं जो कि elements के बारे में additional information प्रदान करते है.
attributes का सबसे ज्यादा प्रयोग classes, interface, तथा methods की COM प्रोपर्टी को explain करने में, assemblies को explain करने में तथा methods की security को specify करने में किया जाता है.
9- inheritance:- inheritance के द्वारा हम ऐसी class बना सकते हैं जों कि base class से derived की गयी हो.
inheritance का फायदा यह है कि हमें class को सिर्फ एक bar ही डिजाईन करना होता है.
10- multithreading:– multithreading के द्वारा एप्लीकेशन बहुत सारें tasks को एक साथ handle कर सकती है.
11- VB.NET एक component oriented लैंग्वेज है.
12- इसे आसानी से सीखा जा सकता है.
13- यह एक structured language है.
निवेदन:- आपको यह पोस्ट कैसी लगी मुझे कमेंट के द्वारा बताइए तथा इसे अपने दोस्तों के साथ share करें. धन्यवाद.
Follow Deepite Tech for the Learn Coding Languages, Tech Knowledge, Update IT Ideas, Other Advertising, Digital Marketing news and their reviews, also keep following us on Facebook and Instagram.
By Deepite Tech
Connect With us-
👉E-mail : rjdilipsuthar@gmail.com
👉INSTAGRAM: https://www.instagram.com/Deepite_tech
👉WhatsApp : https://wa.me/919082571271
👉 Enquiry For Creating Websites, Application, Digital Marketing and other maintenance works.