IP Address in hindi | What is IP Address in Hindi?

0

IP Address in Hindi

 By Dilip Suthar

IP address का पूरा नाम इन्टरनेट प्रोटोकॉल एड्रेस है.


Internet Protocol address को हम निम्न प्रकार से समझ सकते है:-

हम सभी लोगों का एक address होता है जहाँ हम रहते है वैसे ही प्रत्येक computer का जो कि internet से जुड़ा रहता है उसका एक unique address होता है जिसे हम IP ADDRESS (आईपी एड्रेस) कहते है।

आईपी एड्रेस के द्वारा हम किसी भी कंप्यूटर को आसानी से identify कर पाते है और ये computers जो कि internet से जुड़े रहते है वो host कहलाते है।

आईपी एड्रेस एक 32 bit  numeric address होता है यह चार अंकों वाला होता है जो 0 से लेकर 255 तक होते हैं। जैसे-128.143.137.144 एक आईपी एड्रेस है।

ip address example

आईपी एड्रेस दो प्रकार के होते है।

1:- Static IP address:-

वह address जो कभी change नही होते है, वे हमेशा same ही रहते है static आईपी एड्रेस कहलाते हैं।

2:-Dynamic IP Address:-

ये address हमेशा बदलते रहते हैं ये address temporary कहलाते है जब भी कोई computer या device इंटरनेट से access करता है तब उसे नया आईपी address प्राप्त होता है।

इसे भी पढ़ें:- TCP/IP MODEL क्या है?

OSI MODEL  क्या है?

NOTE:- आपको ये पोस्ट कैसी लगी आप हमें कमेंट के माध्यम से अवश्य बतायें। हमें आपके कमेंट्स का बेसब्री से इन्तजार रहता है। अगर आपका कोई सवाल या कोई suggestions है तो हमें बतायें हम उसको एक या दो दिन के अंदर यहाँ प्रकाशित करेंगे और हाँ पोस्ट शेयर जरूर करें।


Follow Deepite Tech for the Learn Coding Languages, Tech Knowledge, Update IT Ideas, Other Advertising, Digital Marketing news and their reviews, also keep following us on Facebook and Instagram.


By Deepite Tech



Connect With us-

👉E-mail : rjdilipsuthar@gmail.com

👉INSTAGRAM: https://www.instagram.com/Deepite_tech

👉WhatsApp : https://wa.me/919082571271

👉 Enquiry For Creating Websites, Application, Digital Marketing and other maintenance works.




Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)